देवरिया, फरवरी 20 -- देवरिया, निज संवाददाता। सोनार समाज की बैठक बुधवार को स्वर्णकार समाज के विवाह भवन, अबूबकर नगर में हुई। इसमें नगर कमेटी का गठन किया गया। कमेटी में समाज के प्रबुद्ध वर्ग, अधिवक्ता, व्यापारी और विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को स्थान दिया गया है। कमेटी का अध्यक्ष अधिवक्ता अविनाश सिंह को बनाया गया। इसके बाद नगर अध्यक्ष अविनाश कुमार सिंह ने कमेटी के अन्य पदाधिकारियों की सूची जारी किया। उन्होंने समाज के उत्थान के लिए सभी से सहयोग मांगा है। कमेटी के महामंत्री विकास वर्मा को बनाया गया है। राजकुमार वर्मा को कोषाध्यक्ष, जगदीश प्रसाद वर्मा को विशेष सलाहकार बनाया गया है। अमन वर्मा, अंकित वर्मा, संदीप वर्मा, पप्पू जी, मन्नू वर्मा, दीपक सत्संगी, आकाश वर्मा और अमृत वर्मा को उपाध्यक्ष बनाया गया है। नगर मीडिया व सोशल मीडिया प्रभार...