धनबाद, नवम्बर 21 -- चिरकुंडा। कोयला चोरी, अवैध खनन और तस्करी से जुड़े मामलों में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने झारखंड और पश्चिम बंगाल में शु्क्रवार को चिरकुंडा स्थित सोनार डंगाल में बिनोद कुमार महतो के घर पर छापेमारी की। झारखंड में ईडी रांची जोन की टीम धनबाद में कोयला चोरी, टेंडर घोटाले और तस्करी से जुड़े मामलों में लगभग 18 स्थानों पर तलाशी अभियान चला रही है। एलबी सिंह, अनिल गोयल, संजय उद्योग, गणेश अग्रवाल, हेमंत गुप्ता, दीपक पोद्दार, अमर मंडल, विनोद महतो, सन्नी केशरी और अरविंद सिंह के ठिकानों पर छापेमारी चल रही है। अमर मंडल को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त होने और कोयला के साथ पत्थर व बालू से अवैध उगाही में सक्रिय होने की भी चर्चा है। सूत्रों के अनुसार वर्तमान में धनबाद में अनिल गोयल सिंडिकेट को कोयला तस्करी में सबसे सक्रिय माना जा रहा है।

हिंदी...