सीवान, मई 14 -- सीवान, नगर प्रतिनिधि। रविवार को नगर थाना क्षेत्र स्थित सोनार टोली मोहल्ले में हुए गोलीकांड के मुख्य आरोपित पीयूष सोनी ने मंगलवार को कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया। बता दे कि पैसों के लेन-देन को लेकर हुए विवाद में पीयूष ने अपने ही मोहल्ले के युवक शुभम सोनी पर गोली चला दी थी।घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया था। घायल शुभम सोनी सोनार टोली निवासी सहदेव साह का पुत्र है। उसे आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पुलिस की लगातार दबिश और कार्रवाई के डर से आरोपी पीयूष सोनी ने कोर्ट में सरेंडर किया। पुलिस अब आगे की कानूनी प्रक्रिया में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...