जमशेदपुर, सितम्बर 10 -- जमशेदपुर, वरीय संवाददाता। शिक्षक दिवस के अवसर पर रोटरी फेमिना की ओर से सोनारी स्थित शिक्षा के वंचित बच्चों के साथ विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान बच्चों ने कविताओं, गीतों और नृत्य प्रस्तुत कर कार्यक्रम को आकर्षक बना दिया। शिक्षा में वंचित बच्चों को नियमित पढ़ाई के साथ-साथ नैतिक शिक्षा भी दी जाती है। कार्यक्रम के दौरान शिक्षिकाएँ विनीता सरावगी और आयुषी सरावगी को सम्मानित किया गया। इसी क्रम में रोटरी फेमिना की शिक्षिकाएँ श्वेता सिंह और शुभा राघवन को भी सम्मान प्रदान किया गया। बच्चों को भी पुरस्कृत कर उत्साहित किया गया। क्लब की अध्यक्ष रेणुका चौधरी ने स्वागत भाषण दिया। कार्यक्रम का संचालन सचिव वासंती रघुराम ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन सीमा कुमार ने प्रस्तुत किया। इस अवसर पर क्लब की ओर से अध्यक्ष रेणुका चौधर...