जमशेदपुर, अक्टूबर 4 -- लाइफ स्टाइल फॉर एन्वायरमेंट थीम के तहत वाइल्ड लाइफ वीक मनाया गया। सुबह वन भवन सोनारी से लेकर टाटा जूलॉजिकल गार्ड तक वॉकथान का आयोजन किया गया। इसमें डीएफओ सबा आलम अंसारी, रेंज अफसर दिनेश चंद्रा, रेंज अफसर दिग्विजय सिंह सहित टाटा स्टील के कई कर्मचारियों और एथलीटों ने हिस्सा लिया। टाटा जूलॉजिकल पार्क में वाइल्डलाइफ वीक मनाया जाएगा। इस अवसर पर वन्यजीवन संरक्षण और पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।इसके तहत 5 अक्तूबर को दलमा वन्यजीव अभयारण्य में मैराथन प्रतियोगिता होगी। विद्यार्थियों के लिए 6 अक्तूबर को निबंध लेखन और 7 अक्तूबर को वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन टाटा जू में किया जाएगा। 8 अक्तूबर को फोटोग्राफी प्रतियोगिता होगी। 9 और 10 अक्तूबर को कीपर टॉक होंगे। कार्यक्रम का समापन 1...