जमशेदपुर, जुलाई 9 -- सोनारी थाना क्षेत्र के भागवत बस्ती निवासी मोहित वर्मा के साथ मारपीट, गाली-गलौज और लूटपाट की घटना सामने आई है। पीड़ित ने इस संबंध में सोनारी थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। मोहित वर्मा के बयान के आधार पर पुलिस ने सन्नी हेम्ब्रम, राजा पटेल सहित 8 से 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मोहित का आरोप है कि सभी ने मिलकर भीड़ इकट्ठा की और उसे घेरकर मारपीट की। इसी दौरान उसके पास से जबरन ब्रासलेट, अंगूठी और नकद रुपये भी छीन लिए गए। पुलिस ने बताया कि नामजद आरोपियों की तलाश जारी है, और जल्द उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की जाएगी। पीड़ित की मेडिकल जांच कराई जा चुकी है और मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...