जमशेदपुर, दिसम्बर 9 -- जमशेदपुर। मोबाइल चोरी के मामले में सोनारी पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान मनसा के रूप में हुई है। पुलिस उसके खिलाफ चोरी की शिकायत दर्ज कर पूछताछ कर रही है।मामला सोनारी के दो मोहनी इलाके का है, जहां बीते दिनों एक घर में घुसकर मोबाइल चोरी की गई थी। घटना के बाद पुलिस जांच में जुटी और तकनीकी सर्विलांस तथा स्थानीय सूत्रों की मदद से मनसा को गिरफ्तार किया गया।पुलिस का कहना है कि आरोपी से चोरी में शामिल अन्य लोगों और चोरी के मोबाइल की बरामदगी को लेकर पूछताछ की जा रही है। जल्द ही मामले में और खुलासे की संभावना जताई जा रही है।स्थानीय लोगों ने उम्मीद जताई है कि इस कार्रवाई से क्षेत्र में बढ़ती चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगेगा। पुलिस ने नागरिकों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत देने की अ...