जमशेदपुर, अप्रैल 14 -- सोनारी थाना के कारोबारी अक्षत आनंद से परदेशी पाड़ा के दो युवकों ने रंगदारी मांगी और नहीं देने पर उनके साथ मारपीट की। रोड नंबर 8, कागलनगर निवासी अक्षत आनंद ने सोनारी थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में आनंद ने बताया कि 10 और 11 अप्रैल को पूरनदेव चौहान और राकेश प्रसाद नाम के दो युवकों ने उनसे रंगदारी की मांग की। साथ ही पुलिस को सूचना देने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी। वे किसी निजी कार्य से परदेशी पाड़ा गए थे। वहां दोनों युवकों ने उन्हें रोका और जबरन पैसे मांगे। विरोध करने पर युवकों ने उनके साथ मारपीट भी की। घटना की लिखित शिकायत मिलने के बाद सोनारी पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस दोनों आरोपियों की तलाश कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...