जमशेदपुर, जुलाई 14 -- सोनारी के कुम्हारपाड़ा निवासी राजा कुमार ठाकुर (28) ने शनिवार देर रात घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पड़ोसियों के दरवाजा खटखटाने पर कोई आवाज नहीं आने से यह संदेह हुआ तो पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो राजकुमार ठाकुर पंखे से लटका मिला। उसका एक हाथ भी कटा हुआ था, जिससे खून बह रहा था। पुलिस ने उसे तत्काल एमजीएम अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। इससे थाने में यूडी के तहत केस दर्ज कर पुलिस ने उसकी पत्नी अंशु कुमारी को घटना से अवगत कराया, जो ब्यूटीशियन की नौकरी की तलाश में रविवार सुबह रांची गई थी। अंशु रांची से सीधे एमजीएम अस्पताल पहुंचीं और पति का शव देखकर अचेत हो गई। मोहल्ले के लोगों ने उसे संभाला और पोस्टमार्टम केंद्र से घर पहुंचाया। पुलिस के अनुसार, राजा कुमार ठाकुर ...