जमशेदपुर, सितम्बर 1 -- सोनारी थाना क्षेत्र की ग्वाला बस्ती हनुमान मंदिर के पास रहने वाली बबीता देवी ने अपने पति राधेश्याम सिंह के साथ मारपीट करने वालों पर गंभीर शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में बबीता ने बताया कि 26 अगस्त की रात उसके पति के टेम्पो का आगे वाला कांच तोड़ दिया गया था। इस मामले में कुन्दन, कुन्दन की मां, पिंकी साह, कुन्दन की भाभी और सत्येन्द्र सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। शिकायत में बबीता ने कहा कि 27 अगस्त की रात 9 बजे पड़ोसी कुन्दन की मां ने उन्हें गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। इसके बाद अन्य आरोपी भी शामिल हो गए। उन्होंने बबीता को मुक्के, लाठी और ईंट-पत्थर से पीट-पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जब उनकी बेटी ज्योती सिंह ने बचाने की कोशिश की तो उसे भी घायल कर दिया गया और उसके सिर पर गंभीर चोट आई। आरोपियों ने उन्हें जान...