जमशेदपुर, अक्टूबर 2 -- सोनारी थाना क्षेत्र बुधवार नवमी की देर रात खूंटाडीह स्थित कलिंगा दुर्गा पूजा पंडाल में उपद्रवियों ने नशे की हालत में जमकर उत्पात मचाया। बताया जा रहा है कि इन युवकों ने पत्थरबाजी भी की जिससे कई कारों के शीशे टूट गए। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस घटना के पीछे खूंटाडीह के रहने वाले सूरज गोराई और सुमित उर्फ कल्लू समेत उनके कई साथी शामिल थे। घटना की जानकारी मिलते ही सोनारी थाना प्रभारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है। फिलहाल मामले की की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...