जमशेदपुर, सितम्बर 27 -- जमशेदपुर। जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति (जेएनएसी) ने सोनारी ईस्ट लेआउट स्थित होल्डिंग नंबर ई-580 के निर्माणाधीन मकान पर नक्शा उल्लंघन करने पर बड़ी कार्रवाई की।सूत्रों के मुताबिक, मकान का नक्शा जी 2 तल्ले के लिए पास था, लेकिन मकान मालिक ने पांचवां तल्ला खड़ा करना शुरू कर दिया था। कई बार नोटिस देने के बावजूद जवाब नहीं मिलने पर जेएनएसी का तोड़फोड़ दस्ता मौके पर पहुंचा और अवैध निर्माण को क्षतिग्रस्त कर दिया। यह कार्रवाई सहायक अभियंता संजय कुमार के नेतृत्व में हुई। उपनगर आयुक्त कृष्ण कुमार ने स्पष्ट कहा कि अवैध निर्माण हरगिज बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे मामलों में न सिर्फ तोड़फोड़ होगी, बल्कि संबंधित मालिक पर भारी जुर्माना भी लगाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...