जमशेदपुर, अगस्त 6 -- सोनारी के वृंदावन अपार्टमेंट के समीप मंगलवार दोपहर बाइक सवार दो बदमाशों ने दिनदहाड़े महिला से चेन छीन ली और फरार हो गए। पीड़िता मीरा नारायण सब्जी खरीदकर घर लौट रही थीं, तभी बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया। पीड़िता के अनुसार, चेन का वजन करीब 14 ग्राम था, जिसकी बाजार कीमत एक लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है। घटना के बाद वह काफी घबरा गईं और शोर भी मचाया, तबतक बदमाश फरार हो चुके थे। घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी वारदात रिकॉर्ड हो गई है। फुटेज में दिख रहा है कि बाइक पर सवार दो युवक तेजी से आए और गेट के पास पहुंची महिला को निशाना बनाकर झपट्टा मार चेन छीन ली। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने केस दर्ज कर शुरू की कार्रवाई घटना की सूचना मिलते ही सोनारी थाना पुलिस मौके पर पहुंची ...