जमशेदपुर, सितम्बर 3 -- सोनारी थाना अंतर्गत डिस्पेंसरी रोड स्थित वर्द्धमान ज्वेलर्स में दिन दहाड़े डकैती की गई। पांच के संख्या में आए अपराधियों ने कर्मचारियों की कनपटी पर पिस्तौल सटा दी और घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। अपराधी मौके से लाखों के आभूषण ले गए। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। जानकारी के अनुसार दोपहर 12 बजे पांच के संख्या में अपराधी दुकान में पहुंचे थे। इस दौरान अपराधियों ने फायरिंग भी की। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...