जमशेदपुर, अगस्त 25 -- जमशेदपुर। सोनारी स्थित सी.पीएन क्लब में छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक समिति महिला मंडल की ओर से पारंपरिक पोरा तिहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। किसान संस्कृति और आस्था से जुड़े इस पर्व पर महिलाओं ने सामूहिक रूप से नंदी बैल की पूजा की और गुलगुला व फलों का भोग अर्पित किया।महिला मंडल की अध्यक्षा लक्ष्मी साहू के नेतृत्व में हुए कार्यक्रम में पारंपरिक रीति-रिवाज के साथ पूजा-अर्चना की गई। इस अवसर पर सचिव कांता सिंह, अंजू शिवांशी, उमा साहू, विद्या साहू, लता साई, कांति साहू, चन्द्रिका साहू, पुष्पा साहू, जानकी साहू, लक्ष्मी कुमारी, सरजा देवी, ज्योति साहू, वामिन कँवर और सोनी साहू समेत बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं।समिति ने बताया कि यह पर्व किसानों की मेहनत और प्रकृति के प्रति कृतज्ञता का प्रतीक है। महिलाएं हर वर्ष इसे आस्था और...