जमशेदपुर, सितम्बर 26 -- सोनारी के दोमुहानी घाट वार्ड संख्या 2 में गुरुवार को प्लॉग रन एवं स्वच्छता अभियान का आयोजन हुआ, जिसमें हजारों लोग जुड़े। इस अभियान में स्वयंसेवी संगठन, टाटा स्टील यूआईएसएल, जमशेदपुर नोटिफाइड एरिया कमेटी (जेएनएसी), रेडियो एवं मीडिया पार्टनर्स, ब्रांड एंबेसडर्स, समाजसेवी, एनसीसी कैडेट्स, छात्र और वॉलंटियर्स ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। एक घंटे में 1.5 टन से अधिक कचरा इकट्ठा किया गया और इसे सुरक्षित रूप से नजदीकी रिसाइक्लिंग सेंटर भेजा गया। अभियान की विशेषता रही जेएनएसी ब्रांड एंबेसडर पप्पू सरदार, जिन्होंने गीला और सूखा कचरा दर्शाने वाली अनोखी ड्रेस पहनकर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया। इस अनूठे अंदाज ने न केवल प्रतिभागियों बल्कि पूरे शहर का ध्यान खींचा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...