घाटशिला, अगस्त 4 -- गालूडीह। झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा का बैठक रविवार को घाटशिला के फुलडुंगरी स्थित बाबा तिलका माझी क्लब भवन में आयोजित हुआ। जिला अध्यक्ष किशोरी हांसदा के अध्यक्षता आयोजित बैठक में अतिथि के रूप में पार्टी नेता फनीभूषण महतो उपस्थित हुए थे। बैठक में पार्टी सदस्यता अभियान एवं 8 एवं 9 अगस्त को होने वाले कार्यक्रम पर विस्तार से चर्चा किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए अतिथि फनीभूषण महतो ने कहा आगामी 8 अगस्त को जमशेदपुर के सोनारी में शहीद निर्मल महतो का शहादत दिवस पार्टी की ओर से मनाया जाएगा। शहादत दिवस पर जेएलकेएम के केंदीय अध्यक्ष विधायक जयराम महतो शामिल होंगे, शहादत दिवस को सफल करने के लिए कार्यकर्ता कमर कस लें, सभी प्रखंड कार्यकर्ता शहीद स्थल पहुंचेंगे। झारखंड के शहीदों को सही सम्मान एक मात्र जेलेकेएम ही दे सकता ...