जमशेदपुर, नवम्बर 7 -- सोनारी थाना क्षेत्र के बुटाडीह में हुए मारपीट कांड में पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। मामले में एक और आरोपी को हिरासत में लिया गया है, जबकि राज साहू उर्फ चिंकू और दीपक लोहार को बुधवार को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस हिरासत में लिए गए तीसरे आरोपी से पूछताछ कर रही है। मामला 27 अक्तूबर का है, जब स्थानीय निवासी जीतु वर्मा अपने घर के पास बैठे थे। तभी दीपक लोहार, रौशन लोहार और उनका साथी राज साहू उर्फ चिंकू वहां पहुंचे और गाली-गलौज करते हुए झगड़ा शुरू कर दिया। विवाद बढ़ने पर आरोपियों ने जीतु वर्मा के छोटे भाई पवन वर्मा पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों की मदद से पवन को तत्काल एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के आधार पर सोनारी थाना कांड संख्या 139/2025 दर्ज किया गया था, जिसमें...