जमशेदपुर, जुलाई 29 -- सोनारी सिद्धू कान्हू बस्ती निवासी ऑटो चालक मुकेश कुमार (36 वर्ष) ने सोमवार अपराह्न करीब साढ़े तीन बजे घरेलू विवाद के बाद डोबो पुल से उफनती स्वर्णरेखा नदी में छलांग लगा दी। घटना के समय पुल से कई वाहन गुजर रहे थे। मुकेश ने अपना ऑटो सड़क किनारे खड़ा किया और अचानक पानी में कूद गया। घटना के बाद अफरातफरी मच गई और वाहनों की आवाजाही थम गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची सोनारी पुलिस ने गोताखोरों की मदद से खोजबीन कराई, लेकिन तेज बहाव के कारण सफलता नहीं मिल सकी। अब मंगलवार को एनडीआरएफ की टीम को बुलाकर व्यापक स्तर पर खोज अभियान चलाया जाएगा। इधर, मुकेश के नदी में कूदने की खबर सुनते ही उसकी पत्नी और बच्चे रोने लगे। पड़ोस की महिलाओं ने उन्हें किसी तरह संभाला। पुलिस मामले की जांच कर रही है। स्थानीय लोगों ...