जमशेदपुर, नवम्बर 13 -- जमशेदपुर।सोनारी थाना क्षेत्र के आदर्शनगर फेज-4 में कांग्रेस नेत्री पूनिता चौधरी के घर हुई लाखों की चोरी के मामले में पुलिस ने जांच में तेजी लाते हुए चार संदिग्धों को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि ये चारों उसी इलाके में मंगलवार दोपहर वारदात के वक्त मौजूद थे और इनकी गतिविधियां संदिग्ध पाई गईं।पुलिस सूत्रों के अनुसार, सीसीटीवी फुटेज की मदद से कुछ युवकों की पहचान की गई थी जो वारदात के समय घर के आसपास घूमते नजर आ रहे थे। उसी आधार पर सोनारी थाना पुलिस ने देर रात छापेमारी कर उन्हें हिरासत में लिया। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि इनका चोरी से सीधा संबंध है या नहीं।जानकारी के अनुसार, चोरी की वारदात मंगलवार दोपहर करीब दो बजे की है, जब पूनिता चौधरी के पति सीताराम चौधरी अपनी पत्नी से मिलने टाटा...