जमशेदपुर, मई 29 -- जमशेदपुर।सोनारी थाना अंतर्गत लोहार लाइन, गुदड़ी बाजार के पीछे स्थित सार्वजनिक अखाड़ा मंदिर में मंगलवार रात हुई चोरी में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। वे स्थानीय हैं। उनसे पूछताछ की जा रही है। चोरों ने मंदिर की दानपेटी से 50 हजार रुपये चुराए हैं। सुबह जब स्थानीय लोगों ने मंदिर का ताला टूटा हुआ देखा, तो इसकी सूचना पुलिस को दी।मंदिर के निकट एक सार्वजनिक शौचालय है, जो नशेड़ियों का अड्डा बन चुका है। लोगों का कहना है कि वहीं बैठे नशेड़ी ही इस तरह की चोरियों को अंजाम देते हैं। इस सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए दो लोगों को पकड़ा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...