जमशेदपुर, दिसम्बर 2 -- जमशेदपुर।सोनारी थाना क्षेत्र के ग्वाला बस्ती में मोबाइल चोरी की घटना सामने आई है। स्थानीय निवासी ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि अज्ञात चोरों ने मौका पाकर उसका मोबाइल फोन चोरी कर लिया। घटना की सूचना मिलते ही सोनारी पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के लोगों से पूछताछ की।पुलिस ने संदिग्धों की पहचान के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। साथ ही पुलिस टीम ने बस्ती में कई स्थानों पर छापेमारी भी की। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच तेजी से की जा रही है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।स्थानीय लोगों ने क्षेत्र में गश्त बढ़ाने की मांग की है ताकि ऐसी घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...