जमशेदपुर, अगस्त 6 -- जमशेदपुर। झारखंड आंदोलन के महानायक, पूर्व मुख्यमंत्री एवं झामुमो संरक्षक दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर सोनारी स्थित आरएमएस बालीचेला हाई स्कूल एवं आरएमएस खूंटाडीह में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।इस मौके पर दोनों स्कूलों के शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ-साथ विद्यार्थियों ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की। स्कूल की प्रधानाध्यापिका ने अपने श्रद्धांजलि संदेश में कहा कि दिशोम गुरु शिबू सोरेन न केवल आदिवासी समाज की आवाज थे, बल्कि उन्होंने झारखंड को पहचान दिलाने में ऐतिहासिक भूमिका निभाई। उनका जीवन संघर्ष, सेवा और समर्पण की मिसाल है।शिक्षकों ने उनके योगदान को याद करते हुए दो मिनट का मौन रखा और उनके आदर्शों को अपनाने का संकल्प लिया। उपस्थित सभी ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।इस श्रद्धांजलि सभा में गुरुजी के सा...