जमशेदपुर, मार्च 1 -- सोनारी की एक सीएनटी जमीन की गलत तरीके से रजिस्ट्री और म्यूटेशन कराने की लिखित शिकायत राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से की है। गुरुवार को प्रतिनिधिमंडल के साथ राजभवन में राज्यपाल से मिलकर इस आशय की शिकायत की गई। इसमें आरोप लगाया गया है कि अगर जांच हुई तो प्रशासनिक अधिकारी भी फंसेंगे, क्योंकि बिना नक्शा पास किये बीते एक साल से बहुमंजिली इमारत बनाई जा रही है। राज्यपाल ने इस मामले में जांच कराने और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिया है। शैलेंद्र महतो का दावा है कि सोनारी के प्रसिद्ध अपार्टमेंट परिसर में लगभग 15 डिसिमल जमीन का मामला है जिसका प्लाट नं 566, खाता नंबर- 3, हल्का संख्या- 6, थाना संख्या- 1156 है। उक्त जमीन का खतियानधारी प्रह्लाद महतो है। परंतु एक व्यक्ति ने फर्जी दस्तावेज बनाकर यह जमीन बेच दी। इसकी शिकायत स्थान...