जमशेदपुर, मई 17 -- सोनारी थाना क्षेत्र की एक नाबालिग लड़की को शादी के इरादे से अपहरण करने का मामला सामने आया है। जुगसलाई निवासी सलमान नामक युवक पर आरोप लगा है। गुरुवार को पुलिस को सूचना मिली कि युवक शादी की तैयारी कर रहा है। सोनारी और जुगसलाई थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने जुगसलाई में छापेमारी कर लड़की को बरामद कर लिया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि नाबालिग की चिकित्सकीय जांच कराई जा रही है। इस संबंध में सोनारी थाना में अपहरण का केस दर्ज किया गया है। सूत्रों के मुताबिक, सलमान और नाबालिग के बीच पिछले कुछ समय से संपर्क था और इसकी जानकारी मोहल्लेवालों व परिवार को भी थी। लड़की गुरुवार को घूमने जाने की बात कहकर घर से निकली थी, जिसके बाद वह वापस नहीं लौटी। परिजनों को सलमान पर संदेह था और उन्होंने इसकी जानकारी एफआईआर के जरिए सोनार...