जमशेदपुर, सितम्बर 21 -- सोनारी आर्मी कैंप के फैमिली वेलफेयर सेंटर में तीनों सेना से सेवानिवृत ऑफिसर्स एवं जवानों के लिए जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक शामिल हुए। कोल्हान के सीनियर अधिकारी मेजर जनरल पी. सबरवाल (अवकाश प्राप्त) की अध्यक्षता में आयोजित शिविर में जिला सैनिक बोर्ड चाईबासा के कल्याण पदाधिकारी कर्नल किशोर सिंह, सोनारी मिलिट्री स्टेशन के एडम ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल ताकीर मुंतखाब, कर्नल रजनीश शर्मा, ई-सी-एच-एस ऑफिसर्स इंचार्ज ग्रुप कैप्टन ओ. पी. सिंह, लेफ्टिनेंट कर्नल आरके चौहान (अवकाश प्राप्त) और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। शिविर में सीडीए रामगढ़ के कर्मचारी संतोष कुमार और रांची से समीर सिंह ने स्पर्श पोर्टल से जुड़ी जानकारी दी। कई पूर्व सैनिकों का डेटा कंप्यूटर में अपडेट नहीं होने के कारण जमश...