लखीमपुरखीरी, मई 30 -- कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सोनारीपुर में बदमाशों ने एक घर से लाखों के जेवरात पार कर दिए। हड़बड़ाहट में एक बदमाश का गमछा छूट गया है। क्षेत्र ग्राम सोनारपुर में चोरों ने बुधवार की रात रामऔतार मौर्य के घर को निशाना बनाया। परिजन बताते हैं कि बदमाशों ने रात करीब 1 बजे उनके घर धावा बोल दिया और अलमारी तोड़ कर लाखों की नकदी, जेवरात व कीमती कपड़े उठा ले गए। तोड़ने की आवाज सुन गृह स्वामी रामऔतार मौर्य ने शोर मचाया तो गांव के कई लोग मौके पर पहुंचे लेकिन अंधेरे का लाभ उठाकर बदमाश भाग निकले। भागते समय एक बदमाश का गमछा मौके पर गिर गया जो सुबह गांववालों को मिला। जिसे पुलिस को दे दिया गया है। घटना के बाद रामऔतार ने 112 पुलिस को भी सूचना दी। कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायज़ा लिया। पुलिस ने ग्रह स्वामी की तहरीर पर रिपो...