देवघर, नवम्बर 25 -- सोनारायठाढ़ी। प्रखंड के जरका टू व महापुर पंचायत में सोमवार आपकी योजना -आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बीडीओ नीलम कुमारी व जिप प्रतिनिधि हाजी मो. अख्तर हुसैन ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में काफ़ी संख्या में महिलाएं व पुरुष आदि उपस्थित हुए। जरका टू पंचायत में जाति, आवासीय, आय , राशन कार्ड आदि से संबंधित 415 व महापुर में 340 आवेदन मिले। प्राप्त आवेदनों का ऑन द स्पॉट हल किया गया। इस अवसर पर पूर्व बीस सूत्री अध्यक्ष नजाबुल अंसारी, कांग्रेस के जिला सचिव कृष्णा पासवान, महापुर मुखिया बहामुनी मुर्मू, आलम अंसारी आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...