देवघर, दिसम्बर 15 -- सोनारायठाढ़ी प्रतिनिधि प्रखंड के जरका टू पैक्स में सोमवार को सरकारी धान क्रय केंद्र का उद्घाटन विधायक देवेंद्र कुंवर व पूर्व मंत्री हरिनारायण राय ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। बलीडीह अवस्थित पैक्स गोदाम का भी विधायक ने निरीक्षण किया। विधायक ने कहा कि समय पर धान क्रय केंद्र खुलने से किसानों को काफ़ी लाभ होगा। बाजार में औने -पौने भाव में किसान बेचने को अब विवश नहीं होगा। धान देने के 48 घंटे के अंदर किसानों का कुल भुगतान होगा। विधायक ने कहा कि पिछले वर्ष धान देने के बाद किसानों के बीच आधी राशि का भुगतान होता था, शेष राशि समय पर नहीं मिलने कारण किसान सरकारी केंद्र में धान नहीं देकर बाजार में बेच लेता था, पर अब उन्हें भुगतान में कोई परेशानी नहीं होगी। इस अवसर पर पैक्स अध्यक्ष विजय मंडल, शेखर कुमार, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष...