देवघर, जुलाई 9 -- सोनारायठाढ़ी प्रतिनिधि थाना अंतर्गत नान्हीडीह गांव के मंझलाटीला निवासी मदन अंसारी की 16 वर्षीया पुत्री सलमा खातून ने मंगलवार को घर में फांसी लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। बताया जाता है कि सलमा खातून के मां व पिता दोनों मुहर्रम को लेकर रिश्तेदार के घर गये हुए थे। घर में ननद व भाभी थी। मंगलवार को भाभी घरेलू काम में व्यस्त थी। दिन के करीब 3 बजे उसने देखा कि ननद के रूम अंदर से बंद है। पुकारने पर दरवाजा नहीं खोलने पर उसने हल्ला किया। हल्ला सुनकर ग्रामीण पहुंचे व दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया तो देखा कि सलमा फांसी के फंदे पर लटकी है। थानेदार प्रशांत कुमार ने बताया कि घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है। मृतक के परिजन शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर रहे हैं। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच-पड़ताल में जुटी हुई है। बताया जाता है क...