देवघर, जून 1 -- सोनारायठाढ़ी प्रतिनिधि थाना क्षेत्र अंतर्गत कलहुवा गांव में शनिवार को आम पेड़ से गिरने के कारण गंभीर रूप से जख्मी 10 वर्षीय ननु कुमार की इलाज के दौरान देवघर सदर अस्पताल में मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि ननु शनिवार दोपहर आम तोड़ने के लिए एक पेड़ पर चढ़ा था। पेड़ से पैर फिसलने के कारण वह नीचे गिर गया, जिससे गंभीर रूप से जख्मी हो गया। आनन-फानन में उसे इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई। घटना को लेकर परिजनों का रो-रोकर हाल-बेहाल हो गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...