देवघर, जुलाई 2 -- देवघर, प्रतिनिधि सोनारायठाढ़ी थाना अंतर्गत बिराजपुर गांव में सोमवार को संदिग्ध अवस्था में 22 वर्षीया नवविवाहिता सोनी कुमारी की मौत मामले में मायकेवालों ने हत्या का आरोप लगाया है। मृतका के चाचा जसीडीह थानांतर्गत पैनी गांव निवासी पवन कुमार ने बताया कि भतीजी की शादी बिराजपुर निवासी सुबल पासवान से करायी गयी थी। कुछ समय तक दांपत्य जीवन ठीक रहा। उसके बाद ससुरालवाले दहेज के रूप में अन्य सामान की मांग करने लगे। उसका भाई केरला में मजदूरी करता है। अत्यंत गरीब होने के कारण मांगे गए रुपए व अन्य सामान नहीं देने पर ससुराल में उसकी भतीजी की गला दबाकर हत्या कर दी गयी। आरोप लगाया है कि पूरी घटनाक्रम बदलने के लिए ससुरालवालों ने सोनी द्वारा आत्महत्या करने की जानकारी दी। बताते चलें कि सोमवार को शव बरामद किया गया था। बरामदगी के बाद सदर अस्पत...