देवघर, जून 14 -- देवघर, प्रतिनिधि सोनारायठाढ़ी थाना के जलहरा गांव में साइबर अपराध के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत शुक्रवार को पुलिस को सफलता मिली। गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर दो संदिग्ध युवकों को गिरफ्तार किया है, जिनपर साइबर ठगी में संलिप्त होने का आरोप है। गिरफ्तार दोनों युवकों को पूछताछ के बाद साइबर थाना को सौंप दिया गया है। पुलिस द्वारा छापेमारी के दौरान संदिग्ध स्थान से कई मोबाइल फोन, फर्जी सिम कार्ड, एटीएम कार्ड, पासबुक समेत अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किए गए हैं। जब्त सामानों की जांच-पड़ताल साइबर विशेषज्ञों की मदद से की जा रही है, ताकि ठगी के नेटवर्क और इसमें शामिल अन्य लोगों की जानकारी प्राप्त की जा सके। छापेमारी के दौरान उस वक्त स्थिति तनावपूर्ण हो गई, जब स्थानीय लोगों ने पुलिस टीम को घेरने की कोशिश की और गिरफ्त...