देवघर, जून 24 -- सोनारायठाढ़ी प्रतिनिधि प्रखंड भाजपा कमेटी द्वारा मंगलवार को प्रखंड कार्यालय के सामने एक दिवसीय जन आक्रोश धरना-प्रदर्शन किया गया। धरना का नेतृत्व प्रखंड भाजपा अध्यक्ष मनोज मंडल कर रहे थे। धरना-प्रदर्शन में भाजपा विधायक प्रतिनिधि मिथिलेश कुंवर मुख्य रूप से उपस्थित थे। प्रदर्शनकारियों द्वारा विधि-व्यवस्था को लेकर आमजन को सुरक्षित करने, अपराध वाले थाना क्षेत्र में थानेदार को जिम्मेवार ठहराने, जाति, आवासीय, आय प्रमाण-पत्र समय पर निर्गत करने, आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषणयुक्त सामग्री का वितरण समय पर करने, सामाजिक सुरक्षा पेंशन का नीयत समय पर भुगतान करने समेत 14 सूत्री मांगों से संबंधित मांगपत्र उपायुक्त के नाम बीडीओ को सौंपा गया। प्रदर्शनकारियों ने हेमंत सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। इस अवसर पर प्रखंड सांसद प्रतिनिधि रामनारा...