देवघर, सितम्बर 23 -- सोनारायठाढ़ी प्रतिनिधि शारदीय नवरात्रि शुरू होते ही सोमवार से प्रखंड में दुर्गापूजा की धूम शुरू हो गई। पूजा को लेकर देवी दुर्गा मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। मंदिर में सोमवार को दुर्गा देवी के प्रथम रूप की विधि-विधान से पूजा की गई। प्रखंड मुख्यालय के अलावे पावे में दुर्गा देवी की तांत्रिक ढंग से पूजा की जाती है। वहीं बसबुटिया, ढोंडवा में भी दुर्गा की नौ दिनों तक विधिवत पूजा-अर्चना की जाती है। उधर ग्रामीण पूजा को सफल बनाने के लिए सामानों की खरीद-बिक्री में जुट गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...