चाईबासा, नवम्बर 18 -- चाईबासा। भारतीय सेवा के जवान पश्चिम सिंहभूम जिले के निवासी सोनाराम हेस्सा ने जम्मू कश्मीर मिडनाइट मैराथन में भाग लेकर दूसरा स्थान प्राप्त किया है उन्होंने इस मैराथन में 42 किलोमीटर की दूरी तय की और दूसरा स्थान प्राप्त किया। इस मैराथन का उद्घाटन का राज्य के खेल मंत्री सतीश शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर किया था। इस प्रतियोगिता में पूरे देश स्तर‌ पर कुल 600 प्रतिभागियों ने भाग लिया था। । इस प्रतियोगिता में विजेता होने पर आयोजक मंडल के अधिकारी के द्वारा मेडल देकर सम्मानित किया गयाउन्होंने इस सफलता का सारा श्रेय यूनिट के कर्नल विवेक सूद को दिया ।उल्लेखनीय है कि सोनाराम हेस्सा इस तरह के इवेंट्स में अक्सर भाग लेते हैं और सफल भी रहते हैं। उन्होंने इस सफलता के लिए अपनी यूनिट के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि सफलता को देखते हुए य...