मुजफ्फरपुर, नवम्बर 9 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के सोनारपट्टी से एक चर्चित आभूषण कारोबारी को हिरासत में लिया गया है। दिल्ली के करोलबाग थाने की पुलिस ने शनिवार रात स्थानीय पुलिस की मदद से छापेमारी कर यह कार्रवाई की है। फिलहाल आरोपित को नगर थाने पर रखकर मामले में पूछताछ की जा रही है। रविवार को ट्रांजिट रिमांड पर उसे ले जाने की तैयारी में दिल्ली पुलिस जुटी है। बताया जा रहा है कि पकड़े गए आरोपित व उसके परिवार के कई अन्य लोगों के खिलाफ दिल्ली के एक आभूषण कारोबारी ने करोलबाग थाने में व्यवसाय के करोड़ों रुपए नहीं लौटाने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई थी। इसी केस में कार्रवाई के लिए शहर पहुंची करोलबाग थाने की पुलिस ने छापेमारी कर यह कार्रवाई की है। इधर, नगर थानेदार कमलेश कुमार ने बताया कि आरोपी से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की ज...