मुजफ्फरपुर, नवम्बर 4 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के सोनारपट्टी स्थित एक मोहल्ले की एक युवती दो दिनों से लापता है। वह प्रखंड स्तर के एक अधिकारी की रिश्तेदार है। इस संबंध में परिजनों ने मंगलवार को नगर थाने में एफआईआर के लिए आवेदन दिया है। पुलिस को बताया है कि युवती सोमवार की दोपहर घर से निकली थी, तब से लापता है। देर शाम तक घर नहीं लौटने पर काफी खोजबीन की गई, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इधर, नगर थानेदार कमलेश कुमार ने बताया कि शिकायत के बाद युवती की खोजबीन की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...