धनबाद, सितम्बर 22 -- कतरास, प्रतिनिधि। सोनारडीह फाटक के पास भवानी ज्वेलर्स व देशी शराब की दुकान को चोरों ने शनिवार की देर रात निशाना बनाया। चोरों ने दोनों दुकानों से लगभग दो लाख की चोरी कर ली। जानकारी के अनुसार अपराधियों ने पहले शराब की दुकान का ताला तोड़कर गल्ले से रखे 15 हजार रुपये नकद और 25 हजार रुपये की पांच पेटी शराब चुराई। इसके कुछ ही समय बाद बगल के जेवर दुकान से लगभग 1.40 लाख रुपये के गहने चुरा लिए। इनमें चांदी की पायल और दो ग्राम सोना का जेवर शामिल हैं। सूचना मिलने पर महुदा अंचल इंस्पेक्टर ममता कुमारी और धर्माबांध ओपी प्रभारी मनोज पांडे घटनास्थल पर पहुंचे और जांच शुरू की। शराब दुकान के सेल्समैन राजेश सिंह और जेवर दुकान के मालिक सुचिन्द्र साव ने पुलिस को लिखित शिकायत की। पुलिस के अनुसार अपराधियों की तस्वीर सीसीटीवी फुटेज में कैद हो...