गोड्डा, मार्च 4 -- पथरगामा। सोनारचक प्राथमिक विद्यालय में सोमवार को प्रबंधन समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सीआरपी राजेश मिश्रा ने पोषक क्षेत्र के 6 से 14 साल तक के बच्चों के नामांकन और ठहराव को अनिवार्य बताया। उन्होंने कहा कि विद्यालय में आने वाले बच्चों का साफ-सुथरा होना जरूरी है। राजेश मिश्रा ने कहा कि प्रबंधन समिति को मीनू के अनुसार एमडीएम की निगरानी करनी चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि बच्चों को ठीक तरीके से भोजन मिल रहा है। इसके अलावा, उन्होंने सुझाव दिया कि प्रत्येक शनिवार को विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाना चाहिए ताकि बच्चों का मानसिक विकास हो सके। उन्होंने प्रबंधन समिति के खाता संचालन को सही तरीके से करने पर भी जोर दिया और सभी सदस्यों को जानकारी देने की आवश्यकता को बताया। इसके साथ ही पुस्तकालय में ...