मधेपुरा, अगस्त 6 -- आलमनगर, एक संवाददाता। बाढ़ प्रभावित इलाके के सोनामुखी-कुशहा अड्डा आरडब्लूडी सड़क में सोनामुखी बाजार सहित पुरे सड़क में छोटी से बड़ी सैकड़ों खाई बनने से राहगीरों की परेशानी बढ़ गई है। उक्त सड़क में छोटी से बड़ी करीब सैकड़ों खाई बनने से जहां बाइक और वाहन चालकों को परिचालन में भारी मशक्कत करनी पड़ रही है। वहीं पांव पैदल चलने वाले लोगों का सफर कष्टकारी बन गया है। जबकि बाढ़ को लेकर इस सड़क से विभिन्न वरीय पदाधिकारी और राज नेताओं का आवाजाही लगा रहेगा। बावजूद जिला प्रशासन के उदासीनता से ग्रामीण कार्य विभाग के अधिकारी बेफिक्र बने हैं। इस समस्या को लेकर मुखिया प्रतिनिधि अरुण कुमार भगत, उप प्रमुख अवधेश कुमार मंडल, पंसस चतुरानंद गुप्ता, अमरेंद्र सिंह चंद्रवंशी, गोपाल शर्मा, मनोज शर्मा, केशव भगत आदि ने बताया कि उक्त सड़क पर बारिश ...