नई दिल्ली, नवम्बर 9 -- bihar chunav 2025: बिहार चुनाव के माहौल के बीच गृह मंत्री अमित शाह ने सासाराम की रैली में विपक्ष पर तीखे वार किए और वोटरों से अपील की कि जंगल राज को लौटने मत देना। उन्होंने दावा किया कि पहले चरण के वोटिंग के नतीजों से ही लालू की पार्टी का सूपड़ा साफ होता दिख रहा है और एनडीए की सरकार बनना तय है। इस दौरान उन्होंने सोनाचूर चावल को जीआई टैग देने साथ ही सासाराम में इंडस्ट्रियल कॉरिडोर स्थिापित करने का भी वादा किया। अमित शाह ने कहा कि अगर जरा सी भी गलती हुई, तो जंगल राज फिर दस्तक दे देगा। उन्होंने जनता को चेताया, "जंगल राज को घूमने मत देना, नहीं तो तहस-नहस हो जाएगा।" शाह ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर घुसपैठियों का बचाव करने का आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार और देश से एक-एक घुसपैठिये को चुन-चुनकर निकालेंगे।शाह ने राम मंदि...