नई दिल्ली, जून 26 -- सोनाक्षी सिन्हा ने पाकिस्तानी कलाकारों पर लगाए गए बैन पर रिएक्ट किया है। दरअसल, दिलजीत दोसांझ की अपकमिंग फिल्म 'सरदार जी 3' में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर को कास्ट किया गया है। जब से ये बात सामने आई है एक बहस छिड़ गई है। कुछ लोग दिलजीत दोसांझ का साथ दे रहे हैं। वहीं कुछ दिलजीत दोसांझ से माफी मंगवाने की बात कह रहे हैं।क्या बोलीं सोनाक्षी सिन्हा? इस मुद्दे पर बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने NDTV से बातचीत में साफ कहा, "क्या वे (पाकिस्तान) भारतीय कलाकारों को वहां काम करने देते हैं? मैं अपने देश के साथ हूं और सरकार जो भी फैसला लेगी, मैं उसका समर्थन करूंगी।" सोनाक्षी ने राष्ट्रीय एकजुटता की बात करते हुए ये भी कहा कि जब देश की सुरक्षा और सम्मान का सवाल हो तो सभी को एकजुट रहना चाहिए।संगठन ने दी चेतावनी FWICE ने प्रध...