नई दिल्ली, जुलाई 17 -- साल 2013 में सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म लुटेरा रिलीज हुई थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भले ही फ्लॉप हुई हो, लेकिन इस फिल्म में सोनाक्षी की एक्टिंग को खूब पसंद किया गया था। अब सोनाक्षी सिन्हा के भाई कुश सिन्हा ने लुटेरा के बारे में बात की है। उन्होंने बताया कि लुटेरा देखने के बाद उनकी आंखों में आंसू थे। उन्होंने कहा कि उनकी परफॉर्मेंस देखकर उन्हें लगा था कि सोनाक्षी सिन्हा बहुत ज्यादा टैलेंटेड हैं। लुटेरा देखने के बाद कुछ की आंखों में थे आंसू जूम से खास बातचीत में कुश सिन्हा ने कहा, "एक आम आदमी या दर्शक के तौर पर मैंने जब लुटेरा देखी तो मैं समझ गया था कि वो बहुत टैलेंटेड एक्ट्रेस हैं, लेकिन शायद उन्होंने अपनी मशीनरी को ओवरड्राइव में डाल दिया हो। लेकिन वो बहुत ज्यादा टैलेंटेड हैं। तो मुझे वो याद है। जब मैंने वो फिल्म देखी तो ...