नई दिल्ली, अप्रैल 23 -- टीवी की दुनिया में अक्सर नए सीरियल शुरू होते हैं, तो वहीं कई सीरियल्स बंद होते हैं। अब कलर्स टीवी पर एक नया सीरियल शुरू होने जा रहा है। यह सीरियल एक न्यू ऐज ड्रामा होगा जो सेल्फ लव के बारे में बात करेगा। शो के प्रमोशन के लिए मेकर्स ने सोनाक्षी सिन्हा को भी अपने साथ शामिल कर लिया है। शो का जो नया प्रोमो रिलीज हुआ है उसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा नजर आ रही हैं।कलर्स सीरियल के प्रोमो वीडियो में सोनाक्षी सिन्हा कलर्स के इंस्टाग्राम चैनल पर ये प्रोमो पोस्ट किया गया है। सीरियल का नाम है मेरी भव्य लाइफ। इस प्रोमो वीडियो में सोनाक्षी कहती हैं- एक बात बताओ, ये दुनिया की प्रॉब्लम क्या है? बचपन में जो गाल क्यूट बोलते हुए खींचते थे, अब यही इन्हें धंसे हुए चाहिए, क्यों? पहले बोलते थे करियर बनाओ, कैरेक्टर बनाओ, और अब बो...