नई दिल्ली, फरवरी 19 -- बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा और रणवीर सिंह की लव स्टोरी लुटेरा एक बार फिर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह फिल्म साल 2013 में रिलीज होगी। जब ये फिल्म पहली बार रिलीज हुई तब बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं हो पाई थी। इस फिल्म को फ्लॉप का टैग मिला था। हालांकि, जिन्होंने ये फिल्म बाद में देखी उन्हें ये फिल्म अच्छी लगी थी। लोगों का कहना था कि ये फिल्म फ्लॉप नहीं होनी चाहिए थी। अब इस फिल्म के दोबारा रिलीज होने पर कुछ लोग काफी उत्साहित हैं। वहीं, कुछ का कहना है कि ये फिल्म दोबारा फ्लॉप होगी।कब रिलीज होगी सोनाक्षी और रणवीर की फिल्म? पीवीआर सिनेमाज ने अपने इंस्टाग्राम पर इस बात की जानकारी दी है। पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन लिखा- वक्त आ गया है। बड़े पर्दे पर फिर अनुभव करें लुटेरा का जादू, 7 मार्च से। फिल्म के दोबारा रिलीज होन...