नई दिल्ली, मई 9 -- सपहलगाम हमले के बाद से ही भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। बॉर्डर पर भारतीय सेना के जवान पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर हर कोई भारतीय सेना की तारीफ कर रहा है। इस बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक स्टोरी पोस्ट की है। सोनाक्षी सिन्हा ने इस स्टोरी में इंडियन न्यूज चैनल्स को मजाक बताया है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि न्यूज के नाम पर कचरा ना देखें।सोनाक्षी ने शेयर किया रक्षा मंत्रालय का पोस्ट रक्षा मंत्रालय ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से सभी मीडिया चैनल, डिजिटल प्लेटफॉर्म्स और लोगों को सलाह दी है कि वो डिफेंस ऑपरेशन्स की लाइव रिपोर्टिंग करने से बचें और सुरक्षाबलों के बारे में लाइव रिपोर्टिंग ना करें। ट्वीट में कहा गया है कि ऐसी संवेदनशील जानकारी सुरक्षा...