हल्द्वानी, दिसम्बर 29 -- लालकुआं, संवाददाता। लालकुआं नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह लोटनी और दीपा लोटनी की पुत्री सोनाक्षी लोटनी का चयन उत्तराखंड महिला अंडर-15 क्रिकेट टीम में हुआ है। सोनाक्षी सात वर्ष की उम्र से क्रिकेट का प्रशिक्षण ले रही हैं। वर्तमान में अमृति देवी क्रिकेट अकादमी, बिंदुखत्ता में नियमित प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं। यह अकादमी बालिका व महिला क्रिकेटरों को निशुल्क प्रशिक्षण देती है। अकादमी से अब करीब 16 खिलाड़ी उत्तराखंड महिला क्रिकेट बोर्ड की ओर से विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर चुकी हैं। सोनाक्षी वर्तमान में एचसीएम स्कूल, हल्दूचौड़ में अध्ययनरत हैं। उनके चयन पर अकादमी प्रशिक्षकों, विद्यालय प्रबंधन, खेल प्रेमियों एवं स्थानीय नागरिकों ने खुशी जताते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...