घाटशिला, अक्टूबर 14 -- बहरागोड़ा।बहरागोड़ा प्रखंड प्रखंड क्षेत्र के मानुषमुड़िया पंचायत अंतर्गत सोनाकड़ा गांव के लोगों को अब बिजली की समस्या से राहत मिलेगी। गांव में लंबे समय से खराब पड़े ट्रांसफॉर्मर को बदलकर नया 25 केवीए ट्रांसफॉर्मर लगाया गया। यह कार्य जमशेदपुर के सांसद बिद्युत बरण महतो के प्रयासों और पहल से संभव हो पाया। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार गांव में लगी 16 कवीए ट्रांसफॉर्मर पिछले 6 माह पूर्व जल गया था जिससे पूरे गांव को बिजली संकट से जूझना पड़ा। इससे ग्रामीणों के दैनिक कार्य,सिंचाई, पढ़ाई-लिखाई और अन्य जरूरतें बुरी तरह प्रभावित हो रही थीं। ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए सांसद बिद्युत बरण महतो ने बिजली विभाग को निर्देश दिया कि ट्रांसफॉर्मर की आपूर्ति तत्काल की जाए। सांसद के इस त्वरित प्रयास के चलते बिजली वि...