सोनभद्र, अगस्त 13 -- सोनभद्र, संवाददाता। सोनांचल में बुधवार की सुबह हुई मूसलाधार बारिश वाराणसी-शक्तिनगर राजमार्ग के उपर से पानी बहने लगा। इससे घंटों यातायात बाधित रहा और जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। राजमार्ग के उपर से पानी बहने के कारण वाहन रेंगते नजर आए। वहीं राबर्ट्सगंज नगर के कई इलाकों में सड़कें जलमग्न हो गई तथा दुकानों और लोगों के घरों में पानी घुस गया। इससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। सोनांचल में सुबह दो घंटे में औसतन 25.75 एमएम बारिश हुई। सोनांचल में बुधवार की सुबह पांच बजे से सात बजे तक दो घंटे मूसलाधार बारिश हुई। बारिश का आलम यह रहा कि नगर के इमिरती कालोनी के सामने वाराणसी-शक्तिनगर राजमार्ग के उपर से बारिश का पानी बहने लगा। इससे वाहनों का आवागमन भी बाधित हुआ। सुबह नौ बजे से अचानक पानी बढ़ने के कारण जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। राजमा...